शादी की तैयारियों के बीच घर से भागी किशोरी, बोली- मैं पढ़ना चाहती हूं

punjabkesari.in Saturday, Sep 28, 2024 - 10:48 AM (IST)

हरियाणा डेस्क. कुरुक्षेत्र की वशिष्ठ कॉलोनी में एक किशोरी के विवाह की तैयारियां चल रही थी। उसके परिवार ने उसकी शादी की तारीख 5 अक्टूबर तय की थी लेकिन यह जानकर कि उसका बाल विवाह हो रहा है, वहां से भागकर पानीपत स्थित महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी के कार्यालय में पहुंच गई और अपने पिता, दादा, दादी और चाचा के खिलाफ लिखित में शिकायत की।

किशोरी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसे पढ़ाई करनी है और परिवार वाले उसकी शादी करवा रहे हैं। अधिकारी ने उसके माता-पिता से बाल विवाह न करने का शपथ पत्र लिया और विवाह को रोक दिया। किशोरी को चाइल्ड केयर इंस्टीट्यूट में भेज दिया गया।

पारिवारिक स्थिति

महिला संरक्षण एवं बाल विवाह निषेध अधिकारी रजनी गुप्ता ने बताया कि किशोरी मूल रूप से सनौली कलां की रहने वाली है। उसकी मां की 17 साल पहले मौत हो गई थी और पिता ने दूसरी शादी कर ली है। किशोरी अपने दादा-दादी के साथ सनौली कलां में रहती थी, लेकिन हाल ही में उसे कुरुक्षेत्र के वशिष्ठ कॉलोनी में उसके पिता के पास छोड़ दिया गया था। किशोरी 19 सितंबर को वहां से भाग गई थी और कई स्थानों पर रुकी रही।

पिता का बयान

किशोरी ने शिकायत में लिखा कि उसका विवाह कैथल के एक युवक से तय किया गया है और परिवार वाले उसकी पढ़ाई छुड़वा रहे हैं। वह कक्षा बारहवीं की छात्रा है और आगे पढ़ाई जारी रखना चाहती है। किशोरी ने यह भी आरोप लगाया कि उसके पिता, दादा-दादी और चाचा उससे मारपीट करते हैं। पुलिस ने किशोरी के पिता को बुलाकर बयान दर्ज किए। पिता ने बताया कि उसकी बेटी पहले भी घर से भाग चुकी है और एक लड़के से मोबाइल पर बात करती है। इस कारण स्कूल के प्राचार्य ने उसे स्कूल में रखने से मना कर दिया। उनकी बेटी की शादी नहीं हो रही है, बल्कि उनकी भतीजी की शादी है। उन्होंने आरोप लगाया कि किशोरी ने झूठी शिकायत दी है।

प्रशासन की कार्रवाई

अधिकारी ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और किशोरी के पिता से शपथ पत्र लिया कि वह उसकी शादी तब तक नहीं करेंगे, जब तक वह बालिग नहीं हो जाती। प्रशासन ने इस मामले में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की है ताकि किशोरी की पढ़ाई और भविष्य सुरक्षित रह सके।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Parminder Kaur

Related News

static