मंदिर के पुजारी की लोगों ने की बेरहमी से पिटाई, सोशल मीडिया पर वीडियो हुई वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Nov 03, 2020 - 12:42 PM (IST)
फतेहाबाद (रमेश): फतेहाबाद के ढाबी कलां गांव में लोगों ने मंदिर के पुजारी की बेरहमी से पिटाई कर दी। लोगों ने मंदिर के पुजारी पर गांव की एक लड़की से अश्लील बातचीत करने का आरोप लगाया है, जिसकी एक ऑडियो वायरल हुई है। ऑडियो वायरल होने के बाद गांव के करीब एक दर्जन लोगों ने मंदिर पहुंच कर लाठी-डंडों और बेट से पुजारी की जमकर पिटाई कर दी। पुजारी की पिटाई की लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है। वहीं इस पर पुलिस का कहना है कि वायरल हुए वीडियो पर संज्ञान लिया गया है। गांव में पुलिस टीम भेजी है। मामले को वेरीफाई करके की उचित कार्रवाई की जाएगी।