फतेहाबाद में बाढ़ के साथ बढ़ रहा तनाव, लोगों ने बांध तोड़ने को लेकर की हवाई फायरिंग
punjabkesari.in Monday, Jul 17, 2023 - 11:48 AM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट) : हरियाणा के फतेहाबाद जिले में एक तरफ जहां घग्घर और रंगोई नाला उफान पर है, अब लोगों में तनाव भी उबाल मार रहा है। हर गांव के लोग अपने-अपने क्षेत्र को ज्यादा से ज्यादा पानी से सुरक्षित रखना चाहते हैं, इसलिए तटबंधों को तोड़कर या सड़कों को खोद कर को दूसरे क्षेत्र की तरफ पानी निकाल रहे हैं।
ऐसे ही मामले में रविवार शाम कुलां क्षेत्र के गांव मूसाखेड़ा में ग्रामीणों में विवाद हो गया। नौबत यहां तक आ गई कि मूसा खेड़ा के ग्रामीण हथियार लेकर बांध के पास पहुंच गए और हवाई फायरिंग कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामला शांत करवाया, लेकिन दोनों इलाकों के लोग भड़के हुए थे।
जाम लगा चुके ग्रामीण
फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और मूसा खेड़ा, रत्ताथेह, शकरपुरा, करंडी आदि के सरपंचों व ग्रामीणों को साथ लेकर बांध पर आए कटाव को बंद करवाया। इससे पहले चंदो कलां, चिम्मो आदि गांवों में ग्रामीणों ने जाम लगाए।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)