Robbery: शहर में स्नैचरों का आतंक, महिला से पर्स तो व्यक्ति से छीना मोबाइल फोन...

punjabkesari.in Sunday, Dec 08, 2024 - 12:15 PM (IST)

करनाल: इंद्री में एक महिला से बाइक सवार 2 युवक पर्स छीन कर फरार हो गए। पुलिस ने केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। इंद्री के गढ़ खालसापुर की रहने वाली महिला रीना देवी अपने बेटे के साथ इंद्री के सैंट्रल बैंक जा रही थी। जैसे ही वह मस्जिद के पास पहुंची तभी बाइक पर सवार 2 युवक आए और उससे पर्स छीन लिया। 

पर्स में 4900 रुपए, आधार कार्ड, पैन कार्ड और एक मोबाइल फोन था। महिला ने शोर भी मचाया लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। पीड़िता ने तुरंत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। 
काम से घर लौट रहा था युवक : बजीदा रोड स्थित दाहा गांव के पास बाइक सवार युवकों ने एक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिया। पुलिस को दी शिकायत में मंगल कालोनीवासी कैफ ने बताया कि वह नई अनाज मंडी में काम करता है। शाम को वह घर लौट रहा था। घर लौटते समय वजीदा रोड के पास बदमाशों ने उसे घेर लिया और बाइक सवार युवकों ने उसका मोबाइल फोन छीन लिया। 

पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को की और मामला दर्ज करवाया। पीड़ित का कहना है कि दिन-दिहाड़े स्नैचिंग की घटनाएं हो रही हैं जिससे शहर के लोगों में डर का माहौल बना हुआ है। सैक्टर-4 चौकी व इंद्री पुलिस ने दोनों घटनाओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आरोपी जल्द होंगे गिरफ्तार : एस.पी. गंगा राम पूनिया ने कहा कि स्नैचिंग जैसी घटनाओं को अंजाम देने वाले आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिन आरोपियों ने वारदात को अंजाम दिया है, उन्हें जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static