करनाल में कार व ट्रैक्टर ट्राली में भिड़त, गाड़ी के उड़े परखच्चे...एक व्यक्ति घायल
punjabkesari.in Saturday, Aug 23, 2025 - 08:07 AM (IST)

करनाल : करनाल जिले के काछवा रोड फ्लाईओवर पर कार और ट्रैक्टर ट्राली की भिड़त हो गई। हादसे के बाद कार के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए। चालक ट्रैक्टर ट्राली छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की। कार चालक हादसे में घायल हुआ है।
सब इंस्पेक्टर दिलबाग सिंह ने बताया कि कार सवार व्यक्ति गोंदर गांव का रहने वाला था। ट्रैक्टर ट्राली के चालक द्वारा कार में टक्कर मारी गई है, उसके बाद ट्रैक्टर ट्राली को छोड़कर मौके से भाग गया है। कार सवार व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। क्रेन को बुलाकर दोनों वाहनों को फ्लाईओवर से साइड में लगा दिया जाएगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)