आवारा कुत्तों का आतंक, पशुओं व बच्चों को बना रहे शिकार
punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 04:00 PM (IST)

असंध : क्षेत्र के गांव सालवन में आवारा कुत्तों का आंतक छाया हुआ है। कुत्ते जिंदा पशुओं को अपना शिकार बना रहे है जिसके चलते पशुपालक परेशान हो चुके है। इसके लिए पशुपालक कई बार अधिकारियों को भी सूचित कर चुके है। इसके लिए पशुपालक कई बार अधिकारियों को भी सूचित कर चुके है, लेकिन कोई समाधान नहीं हो पा रहा है। ग्रामीणों फूल सिंह मास्टर, जसबीर, राहुल, दिनेश जगदीप, नकुल, मुकेश आदि ने बताया कि आवारा कुत्ते पशु पालकों के लिए परेशानी का सबब बन चुके है।
फूल सिंह ने बताया कि उनकी लगभग 15 दिन एक कटड़ी थी। रात के समय गली के आवारा कुत्तों ने कटड़ी पर धावा बोल दिया व नोच डाला, जिससे कटड़ी की मौत हो गई जिससे उन्हें भारी नुक्सान हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यह कोई पहला मामला नहीं है, कुत्ते इससे पहले एक गाय की बछड़ी को भी अपना शिकार बना चुके है। पशुपालकों के लिए आवारा कुत्ते किसी आफत से कम नहीं है। ग्रामीणों ने प्रशासन से इस संबंध में कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।