Delhi Blast में आतंकी उमर की संलिप्तता की पुष्टि, विज बोले- सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से रुकी बड़ी तबाही
punjabkesari.in Thursday, Nov 13, 2025 - 03:33 PM (IST)
अंबाल (अनूप कपूर) : हरियाणा के ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने दिल्ली के लाल किला के पास हुए ब्लास्ट में मारे गए लोगों के प्रति गहरा दुख व्यक्त किया है और कहा कि यह एक गंभीर आतंकी घटना है। ब्लास्ट में जिन लोगों की जान गई है, उस पर बहुत दुख प्रकट करते हैं। साथ में उन्होंने सुरक्षा एंजेसियों की सराहना भी की है। विज आज मीडिया कर्मियों के सवालों का जवाब दे रहे थे। विज ने इस हमले में आतंकी उमर की संलिप्तता की पुष्टि होने पर कहा कि करीब 3000 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद किया गया है, जो किसी भी बड़े शहर को नष्ट कर सकता था।इसलिए मैं सुरक्षा एंजेसियों को सेल्यूट करता हूं।
इस आतंकी घटना में अल्पसंख्यक और सभी डॉक्टर जुड़े होने पर अनिल विज ने कहा कि सभी एजेंसियां जांच कर रही है और इन सब का नेटवर्क जानने की कोशिश कर रही है। इसके पीछे कौन साजिश करता था और कौन इस घटना को अंजाम देने वाला था। साथ में किसने अमोनियम नाइट्रेट मुहैया करवाया और कहां से प्लानिंग की गई। इन सब पहलू की सुरक्षा एंजेसियां जांच कर रही है और जांच के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि पीएम मोदी का कहना है जो भी हमला करने वाला है और करवाने वाला है उन सब को बख्शा नहीं जाएगा।
कांग्रेस के वोट चोरी के आरोप पर विज ने ली चुटकी
बिहार चुनाव को लेकर कांग्रेस ने अभी से वोट चोरी के आरोप लगाने शुरू कर दिए हैं जिस पर अनिल विज ने चुटकी लेते हुए कहा कि यह इनका रोने का तरीका है, कांग्रेस अपने स्कूल में कई तरह के रोने के तरीके सीखने हैं, जैसे हारने के बाद का सियापा करना और दूसरा वोट चोरी के आरोप लगाना। विज ने कहा कि वोट भले ही किसी को दो बन गई हो लेकिन डाली कितनी और किसको गई यह बात यह क्यों नहीं बताती? लाभ और हानि तो वोट डालने के बाद होगी।
अनिल विज का हुड्डा पर तंज
वहीं, वोट चोरी को लेकर वोट चोर गद्दी छोड़ कार्यक्रम आज अंबाला में भूपेंद्र सिंह हुड्डा की अध्यक्षता में होने जा रहा है जिसको लेकर जिसको लेकर अनिल विज ने हुड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि यह तो चाबी वाले खिलौने हैं जैसे राहुल गांधी इनकी चाबी भरता है वैसे ही यह नाचने लग जाते हैं और जब वह रोक देता है तो यह सब रुक जाते हैं।