थार सवार युवकों का ITI में हंगामा, प्रिंसिपल ऑफिस में घुसे, 100-150 युवकों पर FIR

punjabkesari.in Wednesday, Oct 08, 2025 - 03:12 PM (IST)

पलवल (गुरुदत्त गर्ग) : हथीन स्थित ITI परिसर में शनिवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब 100 से अधिक बाहरी युवक 5-6 थार गाड़ियों में सवार होकर कैंपस में घुस आए और जमकर हंगामा किया। जानकारी के अनुसार, यह घटना 6 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे की है। परिसर में घुसते ही युवकों ने आतिशबाजी और नारेबाजी शुरू कर दी, जिससे छात्र-छात्राओं और स्टाफ में दहशत फैल गई।

प्रधानाचार्य योगेंद्र कुमार के कक्ष में भीड़ घुसने पर उन्होंने युवकों को समझाने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कोई बात नहीं मानी। हंगामा कर रहे युवकों में ITI का सेकंड ईयर का छात्र रकीब खान भी शामिल था, जिसने बाहरी युवकों को परिसर में बुलाया था। महिला स्टाफ और कर्मचारियों के विरोध करने पर युवकों ने हुटिंग भी की।

प्रधानाचार्य की शिकायत पर पुलिस ने रकीब खान और उसके 100-150 अज्ञात साथियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। हथीन शहर चौकी प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरों में कैद है और फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान कर जल्द गिरफ्तारियां की जाएंगी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

Related News

static