पकड़े गए डेयरी संचालक पर हमले के आरोपी, रंजिश के चलते डंडे व गंडासियों से किया था जानलेवा हमला

punjabkesari.in Wednesday, Jun 26, 2024 - 03:51 PM (IST)

कैथल (जयपाल रसूलपुर) : बीते सोमवार को कैथल की बालाजी कॉलोनी में स्थित दूध डेयरी संचालक व उसकी पत्नी पर डंडे व गंडासियों से जानलेवा हमला करने वाले पांच बदमाशों को कैथल सीआईए-1 पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 

PunjabKesari

इस मामले के बारे में प्रेस वार्ता करते हुए डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि शहर की बालाजी कॉलोनी निवासी प्रवीण ने शिकायत दी थी कि 24 जून की सुबह करीब 5.15 बजे जब वह अपनी पत्नी के साथ घर से रोज की तरह अपनी डायरी पर आया। तभी तीन लड़कों ने दुकान में दाखिल होकर उस पर गंडासियों से ताबड़तोड़ हमला कर दिया। उसकी पत्नी सोनिया जब उसे बचाने के लिए आई तो उस पर भी हमला किया। सभी आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से फरार हो गए थे। जिस बारे थाना सिविल लाइन में मामला दर्ज किया गया था।

डीएसपी ललित कुमार ने बताया कि दर्ज किए गए मामले में सभी आरोपी अज्ञात थे। पुलिस टीम द्वारा कई पहुलओं पर काम करते हुए आरोपियों को काबू किया गया है। सभी आरोपी आपस में दोस्त है। आरोपियों से पुछताछ दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी सुशील उर्फ शीली के कहने पर आरोपी अजय, गुरमीत व संदीप, कुलदीप ने पीड़ित प्रवीण शर्मा व उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हुए चोटें मारी । प्रारंभिक जांच दौरान सामने आया है कि आरोपी सुशील की प्रवीण के साथ कोई रंजिश है। सभी आरोपियों का पुलिस रिमांड हासिल किया जाएगा।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static