24 साल बाद आरोपी ने किया आत्मसम्पर्ण, पत्नी से अवैध संबंध होने पर की थी दोस्त की हत्या
punjabkesari.in Sunday, Nov 16, 2025 - 08:33 AM (IST)
पानीपत : थाना चांदनी बाग में दर्ज हत्या के एक मामले में 24 साल से फरार आरोपी ने न्यायालय में सरेंडर कर दिया। आरोपी ओमप्रकाश निवासी कारूंदी बलिया यू.पी. ने गत दिनों न्यायालय में अग्रिम जमानत याचिका भी लगाई थी जो खारिज हो गई थी। थाना चांदनी बाग प्रभारी इंस्पैक्टर महीपाल ने बताया कि पूछताछ के लिए पुलिस ने आरोपी ओमप्रकाश को 1 दिन के रिमांड पर लिया। आरोपी ने पूछताछ में रंजिशन जयराम निवासी भीकमपुरा देवरिया यू.पी. की परने से गला दबाकर हत्या कर शव सैक्टर-25 में जी.टी. रोड के साथ लगते नाले में फैंकने बारे स्वीकारा।
पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि वर्ष 2001 में वह पत्नी के साथ काम के लिए पानीपत आया था। दूर का रिश्तेदार मोती भी यहां उनके साथ रहता था। कॉलोनी में जयराम पुत्र हरि लाल निवासी भीकमपुरा देवरिया यू.पी. भी किराए पर रहता था। जयराम के उसकी पत्नी के साथ गलत सबंध हो गए थे। उसने जयराम को समझाया लेकिन वह नहीं माना। इसकी वह रंजिश रखने लगा और पत्नी को गांव में छोड़ कर वापस पानीपत आ गया।
शराब पार्टी के बहाने बुलाकर उतारा था मौत के घाट
31 दिसम्बर 2001 की देर शाम उसने जयराम को शराब पार्टी के बहाने कमरे से बुलाया। वह और जयराम सैक्टर-25 में नाले के पास पहुंचे तो उसने जयराम को पीछे से पकड़ कर जमीन पर गिरा लिया और परने से गला दबाकर जयराम की हत्या कर दी। हत्या के बाद वह शव को जी.टी. रोड के साथ लगते नाले में फेंक कर पानीपत से फरार हो गया था। वह इसके बाद पुलिस पकड़ से बचने के लिए अलग-अलग शहरों में ठिकाने बदल-बदल कर छुपकर रह रहा था। पुलिस ने शनिवार को रिमांड अवधि पूरी होने पर आरोपी ओमप्रकाश को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेज दिया।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)