हाईकोर्ट से प्रभावित कर्मियों की बेचैनी बढ़ी, 22 को करेंगे  सी.एम. हाउस कूच

punjabkesari.in Thursday, Jul 19, 2018 - 11:15 AM (IST)

चंडीगढ़(पांडेय): हाईकोर्ट के निर्णय से प्रभावित 4654 कर्मचारियों के मामले में खट्टर सरकार की ओर से डेढ़ महीने बाद भी कोई ठोस निर्णय नहीं करने से अब कर्मचारियों की बेचैनी बढ़ गई है। हालांकि सरकार ने इस मामले का अध्ययन करने के लिए 3 सदस्यीय कमेटी जरूर गठित की है लेकिन कमेटी की रिपोर्ट भी अब तक सरकार को नहीं मिल सकी है। जिसके कारण सर्व कर्मचारी संघ ने हाईकोर्ट के निर्णय से प्रभावित विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के साथ 22 जुलाई को सी.एम. आवास चंडीगढ़ कूच करने की योजना तैयार की है। 

इसके लिए सभी जिलों में प्रभावित कर्मचारियों की मीटिंगें आयोजित कर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। यह जानकारी सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रधान धर्मबीर फौगाट, महासचिव सुभाष लाम्बा व वरिष्ठ उपप्रधान नरेश कुमार शास्त्री ने दी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepak Paul

Recommended News

Related News

static