VIP नंबर की 1.17 करोड़ बोली लगाने वाले को एक माह में करना होगा ये काम, नहीं तो....
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 11:25 AM (IST)
चरखी दादरी: हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा उपखंड के वाहन नम्बर ने देश में सबसे अधिक बोली हासिल की है।वाहन पंजीकरण संख्या 'HR88B8888' हरियाणा परिवहन विभाग के फैंसी नम्बर ऑक्शन पोर्टल पर 1.17 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगने के बाद चरखी दादरी जिला और बाढड़ा उपमंडल सुर्खियों में आ गया है। अब वीआइपी नंबर की सर्वाधिक आनलाइन बोली लगाने वाले को राशि व दस्तावेज जमा कराने के लिए एक माह का समय दिया जाएगा। इस वहीं, तय समय में राशि जमा ना देश कराने पर उसकी 11 हजार की अग्रिम सुरक्षा राशि जब्त हो जाएगी। इसकी पुष्टि बाढड़ा रजिस्ट्रेशन एक अधारिटी स्टाफ ने की है।
हालांकि अभी तक परिवहन अधिकारियों ने बोली जीतने वाले व्यक्ति का नाम नहीं बताया है। इतना जरूर है कि ऑनर को फीस जमा कराने के बाद मुख्यालय से अथॉरिटी लेटर मिलेगा और उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे।
वीआइपी नंबर एचआर-88बी-8888 की आनलाइन बोली 20 नवंबर को खोली गई थी। पहले दिन इस वीआइपी नंबर की बोली 51 हजार के बेस प्राइस से शुरू हुई थी जो छठे दिन यानी 26 नवंबर को बढ़कर रिकार्ड 1.17 करोड़ पर पहुंच गई। बाढड़ा एसडीएम अथारिटी स्टाफ की मानें तो पूरे देश में किसी वीआइपी नंबर के लिए यह सर्वाधिक बोली राशि है।