नमाज पढ़ने को लेकर उठे विवाद के बाद एक मुस्लिम नेता ने दी ये प्रतिक्रिया

punjabkesari.in Wednesday, May 16, 2018 - 02:50 PM (IST)

अंबाला(अमन कपूर): अंबाला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए हाल ही में राज्यमंत्री के दर्जे से नवाजे गए हरियाणा वक़्फ बोर्ड के चेयरमैन रहीसा खान ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने खुले में नमाज पढ़ने के मामले में उठे विवाद के बारे में कहा कि ये मामला इतना बड़ा नहीं था जितना बड़ा इसे बना दिया गया।  कुछ लोगों ने इसे राजनीतिक रंग दे दिया। अब ये मामला शांत हो गया है। 23 जगह चिन्हित की गई हैं जहां पर नमाज पढ़ी जायेगी। अब कोई विवाद नहीं है। खुले में नमाज पढ़ी जा सकती है। कभी कभार कुछ लोग सड़क पर आ जाते है सड़क ब्लॉक कर देते है। परंतु हमारा मजहब ये कहता है कि किसी दूसरे भाई को हमारी वजह से किसी को परेशानी न हो। ये हमारे हदीस की बात है। जो जगह चिन्हित की गई है वो बहुत सही है जिस पर किसी को आपत्ति नहीं है। 
PunjabKesari
जिन लोगों ने इस विवाद को हवा दी उन पर पुलिस और कानून ने कड़ी कार्रवाई की है। रहीसा खान ने कहा कि गुरुग्राम में वक़्फ़ की 19 जगहों पर हुए अवैध कब्जों को खाली करवा दिया जाएगा। इन कब्जों को खाली करवाने के साथ-साथ उसके अलावा जितनी भी जगह होंगी सभी से अवैध कब्जे खाली करवाने पर वक़्फ़ बोर्ड लगा हुआ है। रहीसा खान ने अवैध कब्जों को जल्दी ही खाली करवा देने के बारे में मुख्यमंत्री और प्रशासन ने ठोस आश्वासन दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Rakhi Yadav

Recommended News

Related News

static