Karnal News: कैशियर ने कर डाला बैंक में 60 लाख रुपये का गबन, Police ने ऐसे किया पूरे मामला का खुलासा
punjabkesari.in Saturday, Nov 16, 2024 - 04:51 PM (IST)
करनाल: करनाल के सेक्टर-13 स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा में कैशियर गीतेश बरेजा ने करीब 60 लाख रुपये का गबन कर लिया है। इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने आरोपी कैशियर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी की गिरफ्तारी भी कर ली गई है और अब उसका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि गबन की राशि की रिकवरी की जा सके। 14 नवंबर को शाखा प्रमुख प्रमोद गर्ग की शिकायत पर कार्रवाई की गई।
शाखा प्रमुख ने आरोप लगाया कि कैशियर गीतेश बरेजा स्टाफ से कैश बुक पर साइन करवाने आया था। ऑफिसर अंकिता और उपप्रबंधक दीपा ने रजिस्टर और सिस्टम में कैश की राशि एक समान पाई और इसके आधार पर रजिस्टर पर साइन कर दिया। इसके बाद गीतेश बरेजा से भौतिक कैश चेक करवाने की मांग की गई, लेकिन उसने टालमटोल करने की कोशिश की। जब कर्मचारियों ने जोर दिया, तो उसने कहा कि कैश नहीं है। इसके बाद जब स्टाफ ने संदूक खोला तो उसमें केवल 2 से ढाई लाख रुपये ही पाए गए।
पुलिस ने उपप्रबंधक दीपा, ऑफिसर अंकिता और दो क्लर्क राकेश भारती तथा सिद्धार्थ माटा की मदद से स्ट्रॉन्ग रूम में भौतिक कैश रिपोर्ट तैयार की, जिसमें 2,23,159 रुपये मिले। जबकि बैंक के हिसाब से गबन किए गए कैश की राशि करीब 60 लाख रुपये है। बैंक के अधिकारियों का मानना है कि इसके अलावा बैंक के एटीएम और बीएनए में भी गबन की संभावना है। इसकी जांच कर पुलिस को रिपोर्ट दे दी जाएगी।
सिविल लाइन थाना पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैशियर गीतेश बरेजा के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और अब उसका रिमांड हासिल किया जाएगा ताकि उस पैसे की रिकवरी की जा सके, जिसका गबन आरोपी ने किया है। पुलिस का लक्ष्य जल्द से जल्द गबन की पूरी राशि को बैंक को वापस दिलाने के लिए आवश्यक कदम उठाना है।