हरियाणा में प्रसाद खाने से श्रद्धालुओं की बिगड़ी तबीयत, मक्खन-मिश्री खाते ही हुई मुंह में जलन

punjabkesari.in Thursday, Apr 04, 2024 - 03:30 PM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़): अक्सर कहा जाता है कि बाहर की चीजें खाने से परहेज करें, क्योंकि बाहर के खाने में मिलावटी चीजें डाली जाती हैं। जिसे खाने से तबीयत बिगड़ सकती है। वहीं अब हालात इस कदर हैं कि प्रसाद खाने से भी लोगों की तबीयत बिगड़ने लगी है। मामला हरियाणा के बहादुरगढ़ शहर से सामने आया है, जहां चल रही कथा के दौरान मक्खन-मिश्री का प्रसाद खाने से 4 महिलाओं और दो बच्चियों की हालत बिगड़ गई।

बुरी तरह झुलस गया गला और जीभ

प्रसाद मुंह में रखते ही उन्हें जलन हुई। उसके बाद उल्टियां शुरू हो गई। इसके बाद प्रसाद किसी को नहीं बांटा गया। आनन-फानन में महिलाओं और दोनों बच्चियों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां 2 महिलाओं की हालत गंभीर बनी हुई है। उनका गला और जीभ बुरी तरह झुलस गई है।

PunjabKesari

मिली जानकारी के अनुसार, बहादुरगढ़ के बादली रोड पर मेला ग्राउंड के पास 31 मार्च से श्रीमद भागवत कथा शुरू हुई थी। बुधवार (3 अप्रैल) को कथा के दौरान ही श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया गया। शाम को समापन अवसर पर महिलाओं को खीर और मक्खन-मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया। अभी 5-6 महिलाओं को ही प्रसाद वितरित किया था कि जैसे ही उन्होंने अपने मुंह में मक्खन-मिश्री को रखा तो तेज जलन होने लगी। मौके पर ही उन्हें उल्टियां हो गई।

अस्पताल में कराया भर्ती

ये देख कथा के दौरान लोगों में दहशत फैल गई। सेक्टर-9 निवासी पूनम, रणजीत कॉलोनी निवासी भतेरी, बसंत विहार निवासी बिमला के अलावा एक अन्य महिला और दो छोटी बच्चियों को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। भतेरी की हालत गंभीर होने के कारण उसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

कुछ भी खा-पी नहीं पा रहे मरीज

ब्रह्मशक्ति संजीवनी अस्पताल के निदेशक डॉक्टर मनीष शर्मा ने बताया कि मरीजों की जीभ और गला बुरी तरह झुलसा है, जिसकी वजह से उसकी हालत गंभीर है। मरीज फिलहाल कुछ भी खा-पी नहीं पा रहे हैं। मरीजों को भी मालूम नहीं कि प्रसाद में क्या था, लेकिन जैसे ही प्रसाद मुंह में रखा तो पहले जलन और फिर उल्टियां शुरू हो गई।

PunjabKesari

मिश्री खाने से हुई परेशानी

भागवत कथा के आयोजक ने बताया कि बुधवार को कथा के दौरान सभी को खीर और मक्शन-मिश्री का प्रसाद बांटा गया था। ये प्रसाद थोड़ा-थोड़ा सभी श्रद्धालु ही अपने घरों से लाए थे। खीर से किसी को परेशानी नहीं हुई, लेकिन मिश्री खाने से कुछ महिलाओं को दिक्कत हुई है।

वहीं स्थानीय पुलिस को इस सम्बंध में किसी की तरफ से कोई शिकायत नहीं मिली है। फिर भी पुलिस अपने स्तर पर मामले की जांच कर रही है। अभी ये पता नहीं चल पाया कि प्रसाद में ऐसा क्या था जिसकी वजह से महिलाओं को दिक्कत हुई। शिकायत मिलने के बाद ही मामले में कार्रवाई की जाएगी।

(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।) 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Nitish Jamwal

Recommended News

Related News

static