जिम संचालक की गोली मारकर की हत्या, शराब बेचने से रोकने पर हुआ था विवाद

punjabkesari.in Wednesday, Jun 19, 2019 - 10:04 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश भट्ट): फतेहाबाद के गांव ढाबीकलां में दिनदहाड़े एक जिम संचालक की उसके पिता और दोस्त के सामने गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस की मानें तो शराब बेचने के एक झगड़े के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। आरोपी हमलावर लोग मृतक जिम संचालक अशोक से उसके गांव में एक व्यक्ति को शराब बेचने से रुकवाना चाहते थे लेकिन अशोक ने इसके लिए साफ मना कर दिया। फिलहाल पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाया है और आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर घटना की जांच शुरू कर दी है।

PunjabKesari, murder, opertator, Police, Crime

पूरी घटना की जानकारी देते हुए डीएसपी सुभाष चंद्र ने बताया कि सुबह रामसरा निवासी पुष्कर उर्फ खली ने ढाबीकलां निवासी अशोक को फोन करके बात करने के लिए रोका। अशोक अपने पिता और दोस्त मनिंद्र के साथ गाड़ी में सवार होकर भट्टूकलां जा रहा था। फोन आने पर अशोक अपने गांव के पास ही रास्ते में रुक गया। इसके बाद अशोक अपने दोस्त के साथ सड़क पर खड़े होकर बातें कर रहा था और इस दौरान आई-20 कार में पुष्कर उर्फ खली और विजयपाल मौके पर आए।

PunjabKesari, murder, opertator, Police, Crime

जिसके बाद पास आकर पुष्कर उर्फ खली ने अशोक से कहा कि उसके (अशोक) गांव ढाबीकलां में सत्यवान नाम का व्यक्ति शराब बेचता है, उसे कहो कि शराब बेचना बंद कर दे। इस पर अशोक ने पुष्कर को साफ तौर पर ऐसा करने से मना कर दिया और इस बीच धमकी देते हुए विजयपाल और पुष्कर उर्फ खली दोनों ने अशोक को गोलियां मारकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी हमलावर मौके से फरार हो गए। अशोक को अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। वारदात के समय मौके पर मौजूद अशोक के दोस्त मनिंद्र ने अस्पताल में बताया कि पुष्कर उर्फ खली और विजयपाल आई-20 गाड़ी में सवार होकर आए थे और शराब बेचने के विवाद में दोनों ने अशोक की गोलियां मारकर हत्या कर दी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Naveen Dalal

Related News

static