देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है चाहे स्टार्टअप्स हो या टेक्नोलॉजी: कार्तिकेय शर्मा

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2023 - 11:59 PM (IST)

चंडीगढ़(चन्द्रशेखर धरणी): चंडीगड़ की  पंजाब यूनीवर्सिटी में आयोजित पँजाब यूनिवर्सिटी जी 20 युथ इंटरनेशनल सेमिनार में पहुंचे सासंद कार्तिकेय शर्मा ने अपने संबोधन में कहा मुझे 8 साल अपनी शिक्षा के लिए देश से बाहर रहने का मौका मिला। मैं जब भारत बापिस आया तो मुझसे लोगो ने पूछा कि आपने विदेश में पढ़ाई करके क्या सीखा ,मैने उन्हें बस यही कहा कि शिक्षा का मकसद सीखना है और में सीखने के लिए सीख रहा हूँ।हमे यह देखना है कि हम कैसे सीख सकते है किससे सीख सकते है ।मुझे अफ्रीका में इंटनेशनल पार्लिमेंट में जाने का मौका मिला मुझे यूथ पार्लिमेंट में देश का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला। राबंडा वह देश है जिसकी तब्दीली देख के मन बहुत कुछ हुआ क्योंकि वहां पर देश का पतिनिधित्व करने वाले 60 फीसदी महिलाएं है ।वहां पर हुई चर्चाएं मेरे लिए वहुत कुछ सीखने वाली थी मेरे लिए सबसे  यादगार पल है।

वहां सबसे अच्छा यह देख के लगा कि भारत आज कितने ऊंचे मुकाम पर खड़ा है वहां हुए चुनाव में भारत की जीत हुई और जिन देशों ने भारत का समर्थन किया और जिन्होंने नही भी किया वह सब शाम को हमारे द्वारा दिये गए भोज पर आए।

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि आज देश सही दिशा में आगे बढ़ा रहा है आज देश के युवाओं को सही दिशा में ले जाने के लिए कई कदम उठाए जा रहे है ।पिछले 7 8 सालों में भारत की विश्व के मानचित्र पर अलग पहचान है , जब आप नीले रंग के भारतीय पासपोर्ट पर सफर करते है तो लोग आपको पहचानते है आज देश की कई योजनाएं अंतराष्ट्रीय स्तर पर चर्चा होती है कुछ परियोजनाएं मील का पत्थर है जैसे डीबीटी।भारत ने कोविड काल मे दुनिया भर की मदद की>

कार्तिकेय शर्मा ने कहा कि अगर हमे विकसित देशों में शामिल होना है तो देश के युवाओं को आगे लाकर उन्हें सही दिशा की और प्रोत्साहित करके यह लक्ष्य हासिल किया जा सकता है ।प्रधानमंत्री ने पिछले 8 साल में बेहतरीन काम किया है।हम सब को देश को आगे बढ़ाने के लिए खुद आगे आना होगा हमे खुद समस्याओं के खिलाफ खड़ा होना होगा तभी देश आगे बढ़ सकता है ।आज देश हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है चाहे स्टार्टअप्स हो , टेक्नोलॉजी का क्षेत्र हो देश की सरकार लोगो की सहूलियत के लिये इस तरह की पॉलिसीज लेकर आ रही है जिससे युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाया जा सकता है। 

       (हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)       


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Ajay Kumar Sharma

Related News

static