रातों-रात बनना चाहते थे लखपति, चांदी के दाम तेजी बढ़े तो 2 युवकों को आया लालच, दोनों धरे
punjabkesari.in Thursday, Jan 29, 2026 - 05:46 PM (IST)
जींद (अमनदीप पिलानिया) : गणतंत्र दिवस की रात को सफीदों रोड पर गांव बूढ़ाखेड़ा के पास लूट की वारदात फर्जी निकली है। शिकायतकर्ताओं ने रातों-रात लखपति बनने के लिए जींद के सन्नी और रामराय भैण गांव के संदीप ने लूट की यह झूठी कहानी गढ़ी थी। सफीदों पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। पुलिस इनके खिलाफ झूठी शिकायत देने और झूठी गवाही देने का मामला दर्ज करेगी।
SP कुलदीप सिंह ने बताया कि गणतंत्र दिवस की रात को उन्हें लूट की एक वारदात होने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत नाकाबंदी कर दी थी। शिकायतकर्ताओं को कोई चोट नहीं लगी थी जिससे यह मामला प्रारंभिक तौर पर ही संदिग्ध नजर आ रहा था। इसके बाद जब मामले की जांच की गई तो दोनों शिकायतकर्ताओं को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई। थोड़ी-सी सख्ती बरतने पर इन दोनों ने पूरे मामले का खुलासा कर दिया।

8 किलो चांदी हड़पने का ड्रामा
एसपी ने बताया कि आरोपी सन्नी और संदीप ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि चांदी के दाम काफी बढ़ गए थे और जहां से वह माल लाते थे, वहां उनका पूरा बीमा होता था। उन्होंने यह सोचकर यह ड्रामा रचा कि मालिक को उसके माल के पैसे मिल जाएंगे और यह माल उनके पास बच जाएगा, इसलिए उन्होंने 8 किलो चांदी का माल हड़पने के लिए लूट की इस वारदात को बनाने का काम किया। SP ने बताया कि दोनों युवक मैट्रिक तक पढ़ें हैं। दोनों ही आरोपी शादीशुदा हैं। इन दोनों ने रातों-रात लखपति बनने के लिए शॉर्टकट तरीका अपनाते हुए यह सारी कहानी रची।
ज्यादा माल लेकर मार्केट में मोटे मुनाफे के लिए डालते थे

एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि दिल्ली के ऋषभ अग्रवाल से आरोपी सन्नी और संदीप पिछले 4 साल से माल ले रहे हैं। इन लोगों को आमतौर पर 5 हजार किलो का मुनाफा होता था। इन लोगों ने पहले 12 किलो माल उठाया था और वह माल इन्होंने मार्केट में डाल दिया था। इस माल का पैसा अभी उनके पास नहीं आया है लेकिन वे माल दुकानदारों को सप्लाई कर चुके हैं। चांदी का दाम ज्यादा बढ़ाने के कारण पैसा कुछ दिन बाद आएगा। इसके बाद वह अभी तीन दिन पहले 8 किलो माल सफीदों में सप्लाई करने के लिए लेकर आए थे।
26 जनवरी पर सप्लाई से हुआ शक
26 जनवरी को रात के समय जब उन्हें सफीदों पुलिस से फोन आया तो उन्हें तभी शक हो गया था कि मामला कुछ गड़बड़ है क्योंकि 26 जनवरी को सप्लाई नहीं होती। लेकिन अगले दिन जब वह सुबह सफीदों पहुंचे तो स्थिति साफ होती चली गई।
सफीदों पुलिस ने इस मामले में हिरासत में लिए गए सन्नी और संदीप की निशानदेही पर करीब 8 किलो चांदी के जेवर बरामद कर लिए हैं, जिनके बारे में दावा किया गया था कि इन्हें लुटेरे लूट कर ले गए हैं। फिलहाल पुलिस मामले में जांच कर रही है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)