Katrina Kaif को भगवान मानकर पूजते हैं दंपति, मिलने की तमन्ना में सालों से मना रहे अभिनेत्री का BIRTHDAY
punjabkesari.in Tuesday, Jul 16, 2024 - 02:45 PM (IST)
चरखी दादरी (पुनीत श्योराण): अपनी मनोकामनाएं और मन्नत पूरी करने के लिए भगवान को पूजते हुए जरूर देखा है। घर में अपने बच्चों व पारिवारिक सदस्यों का जन्मदिन मनाते हुए भी देखा होगा। चरखी दादरी जिले के गांव ढाणी फोगाट निवासी पंचायत पंच कर्मबीर उर्फ बंटू और उसकी पत्नी संतोष फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ को भगवान से भी बढ़कर मानते हैं और उनके हर जन्मदिन पर भगवान की बजाए कैटरीना कैफ पूजते आ रहे हैं। पिछले करीब 11 सालों से ये दंपती हर साल कैटरीना कैफ का जन्मदिन केक काटकर मनाते हैं। इस दंपती की अब कैटरीना कैफ से मिलने की ही तमन्ना है।
फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ के प्रति गांव ढाणी फोगाट निवासी दंपति कर्मबीर उर्फ बंटू और उसकी पत्नी संतोष का जुनून इस कदर है कि उनके घर में चारों तरफ अंदर-बाहर सिर्फ कैटरीना कैफ की ही तस्वीर लगाई हुई हैं। इसी जूनून को देखते हुए ग्रामीण भी अब बंटू व संतोष को कैटरीना कैफ के नाम जानने लगे हैं। सर्वसम्मति से गांव के पंच बने बंटू की माने तो उसने कैटरीना कैफ की पहली बार 2004 में जब कैटरीना कैफ की फिल्म देखी तो उसी का दिवाना हो गया और मन में चाहत पैदा हुई कि एक न एक दिन वो कैटरीना कैफ से मिलकर ही रहेंगे।
बैठक में लगाए अभिनेत्री के फोटोज
बंटू ने शादी से पहले ही अपने घर की बैठक में कैटरीना कैफ के फोटोज लगाए तो घरों वालों की भी डांट सुननी पड़ी थी। आखिरकार परिजनों ने भी बंटू के कैटरीना कैफ के प्रति दिवानगी पर चुप होना पड़ा। करीब 11 साल पहले बंटू की शादी संतोष से हुई तो संतोष ने पति का कैटरीना कैफ की दिवानगी पर साथ दिया। शादी के बाद से भी ये दंपती कैटरीना कैफ का जन्मदिन मनाता आ रहा है। इस बार भी बंटू ने अपनी पत्नी और बेटी के साथ मिलकर कैटरीना कैफ का जन्मदिन धूमधाम से मनाया। दंपति की आखिरी इच्छा है कि एक ना एक दिन कैटरीना कैफ से उनकी मुलाकात हो और इसके सिवा उनकी कोई भी इच्छा नहीं है। अब दोनों पति-पत्नी यहीं दुआ करते हैं कि कब उनकी अभिनेत्री कैटरीना कैफ से मुलाकात होगी और उनका सपना पूरा होगा।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)