बड़ी खबर: IAS अधिकारी अशोक खेमका की गिरफ्तारी को लेकर कोर्ट ने सुनाया ये फैसला

punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 12:29 PM (IST)

 चंडीगढ़(धरणी): भ्रष्‍टाचार के खिलाफ मुखर रहे हरियाणा के चर्चित आइएएस अधिकारी अशोक खेमका की गिरफ्तारी पर कोर्ट ने रोक लगा दी है। इस मामले की अगल सुनवाई 26 तारीख को होगी।

गौर रहे कि खेमका के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोपों में पंचकूला के सेक्टर पांच थाने में एफआइआर दर्ज की गई थी। अशोक खेमका पर आरोप है कि वर्ष 2010 में हरियाणा वेयर हाउसिंग कारपोरेशन के एमडी पद पर रहते हुए प्रथम श्रेणी के दो अधिकारियों की गलत ढंग से नियुक्तियां की गईं। यह दोनों अधिकारी मैनेजर रैंक के हैं। हरियाणा वेयर हाउस कार्पोरेशन के एमडी संजीव वर्मा की शिकायत पर यह एफआइआर दर्ज की गई थी। यही नहीं, अशोक खेमका ने भी संजीव वर्मा पर मानहानि व उत्पीड़न के आरोप में पंचकूला थाने में ही एफआइआर दर्ज कराई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static