इस जिले में 7 लोगों की मौत के साथ मरने वालों का आंकड़ा पहुंचा 198, गुरुवार को मिले इतने पॉजिटिव

punjabkesari.in Friday, May 07, 2021 - 11:28 AM (IST)

यमुनानगर : यमुनानगर जिले में गुरुवार को कोरोना महामारी से विभिन्न अस्पतालों में इलाज के दौरान 7 लोगों की मौत हो गई जिससे मौत का आंकड़ा बढकऱ 198 हो गया। मृतकों में सभी लोगों को पहले से ही कोई ना कोई बीमारी भी थी। गुरुवार को को भी कोरोना के पॉजिटिव मरीजों में इजाफा देखने को मिला।

वहीं रिकवरी रेट करीब 87.76 प्रतिशत तक पहुंच गया, जोकि चिंता का विषय है। आए दिन पॉजिटिव केस मिलने का सिलसिला भी बढ़ता जा रहा है जिससे अब जिले में एक्टिव मरीज भी 2022 हो गए हैं। यदि अभी तक की बात की जाए तो अभी तक 17099 मरीज पाए जा चुके हैं जिनमें से 14836 रिकवर कर चुके हैं। गुरुवार को 465 पॉजिटिव मरीज सामने आए जबकि रिकवरी केवल 354 ने की। पॉजीटिव मरीजों में से 1668 का इलाज घर पर ही चल रहा है तथा शेष का इलाज अस्पताल में चल रहा है। सी.एम.ओ. डा. विजय दहिया ने बताया कि अभी तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा 285007 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 262254 के नेगेटिव पाए जा चुके हैं तथा 3405 सैंपल रिपोर्ट का अभी विभाग को इंतजार है, वहीं मृतकों का आंकड़ा 198 था। 

अभी तक 17099 पॉजिटिव पाए जा चुके जिले में
जिले में अब तक 17099 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं जिनमें से 14836 मरीज रिकवर कर चुके हैं। जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 2022  है तथा कोरोना से अभी तक 198 लोगों की मौत हुई है।

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Recommended News

Related News

static