रेवाड़ी फैक्ट्री विस्फोट में मरने वालों की संख्या 16 हुई, अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं

punjabkesari.in Tuesday, Apr 02, 2024 - 11:28 AM (IST)

रेवाड़ीः धारूहेड़ा फैक्ट्री विस्फोट मामले में मरने वालों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है, पिछले 48 घंटों में दो और श्रमिकों की मौत हो गई है। मामले में आगे बढ़ने के लिए जिला पुलिस घटना की फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार कर रही है।

 पीड़ितों की शिकायत पर फैक्ट्री के ठेकेदार व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज होने के दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी मामले में अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।  घायलों में से एक की पीजीआईएमएस, रोहतक में मौत हो गई, जबकि दूसरे ने उत्तर प्रदेश में अपने पैतृक गांव में दम तोड़ दिया। जगदीश चंद, SHO ने कहा, “फॉरेंसिक विशेषज्ञ तकनीकी दृष्टिकोण से सभी चीजों को ध्यान में रखते हुए एक विस्तृत रिपोर्ट तैयार करेंगे, इसलिए इसमें कुछ दिन और लग सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static