फूट-फूटकर रोए प्रवासी, बोले- 8 दिनों से पैदल चल रहे हैं अब और चला नहीं जाता (VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, May 16, 2020 - 05:46 PM (IST)

करनाल(के.सी.आर्य)- कोरोना काल मे सबसे ज्यादा मुश्किलो का सामना मजदूरो को करना पड़ रहा है। इनका काम काज छुट गया है और घर वापिसी के लिए भी कोई इंतजाम नहीं है। यह मजदूर सरकार से लगातार गुहार लगा रहे है कि उऩ्हें घर भेज दिया जाए, लेकिन सरकार द्वारा इनकी एक नहीं सुनी गई।



हरियाणा के करनाल से कुछ ऐसी तस्वीरें सामने आई है जो आपको विचलित कर देंगी। अपने घर जाने की गुहार लगा रहे इन मजदूरों का दर्द शायद ही कोई समझ सके। मजदूरों की आंखों में इतना दर्द क्यों है, क्यूों मजदूर अपने घर जाने की जिद पर है। यह लोग 2 वक्त की रोटी के लिए तरस रहे है और आंसू भी बहां रहे है लेकिन सरकार की तरफ से इन्हें आश्वासन के इलावा कुछ नही मिल रहा है । 



आंखों में आंसू, होंठो पर सिसकियां और घर वापिस जाने की उम्मीद लिए मजदूर सड़को पर घूम रहे है। इनका रोजगार खत्म हो चुका है और अब उनकी जान पर भी बन आई है ।  मजदूरों के साथ में महिलएं और छोटे -छोटे बच्चे पैरो में पड़ गए छालो की परवाह किए बिना सड़क पर चल रहे है। कैमरे के सामने मजदूरों ने उत्तरप्रदेश और हरियाणा सरकार से मदद की गुहार लगाई है कि उन्हें घर वापिस जाने दो।  

PunjabKesari
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static