किसानों ने जाखल-कड़ैल चौक पर लगाया जाम, पीएम, सीएम और डिप्टी सीएम का फूंका पुतला

punjabkesari.in Sunday, Sep 20, 2020 - 05:00 PM (IST)

टोहाना (सुशील): केंद्र सरकार द्वारा पास किए गए तीन अध्यादेशों के विरोध में उपमंडल के खंड जाखल के सैकड़ों किसानों ने जाखल-कड़ैल चौक पर धरना प्रदर्शन करते हुए जाम कर नारेबाजी की। किसानों ने सड़क के बीचों बीच बैठ रोड को जाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने देश के प्रधानमंत्री, प्रदेश के मुख्यमंत्री व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला का पुतला भी जलाया। जाम लगने से दोनों तरफ वाहन फंस गए। 

PunjabKesari, haryana

इस प्रदर्शन में आढ़तियों, मजदूरों व मुनीमों ने भी किसानों का साथ दिया। इस दौरान किसान बलकार सिंह ने बताया कि सरकार ने जो अध्यादेश जारी किए हैं, वो किसानों के हितैषी नहीं विरोधी हैं। किसान इन तीनों अध्यादेशों का पूरी तरह से विरोध करते हैं। उन्होंने कहा कि अगर सरकार इस काले कानून को वापस नहीं लेगी तो किसान इससे बड़ा रोष प्रदर्शन करने से पीछे नहीं हटेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

vinod kumar

Recommended News

Related News

static