मौलवी इश्तियाक की गिरफ्तारी पर बोला परिवार, कहा- सिर्फ कमरा किराए पर दिया...

punjabkesari.in Wednesday, Nov 12, 2025 - 07:23 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : फरीदाबाद में विस्फोटक बरामदगी मामले में गिरफ्तार मौलवी इश्तियाक के परिवार ने कहा है कि उनका इस पूरे प्रकरण से कोई संबंध नहीं है। परिवार का दावा है कि इश्तियाक निर्दोष हैं और उन्होंने केवल मकान किराए पर दिया था।

गौरतलब है कि फतेहपुर तगा गांव में डॉक्टर मुजम्मिल शकील के किराए के मकान से 2563 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ था, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी की मस्जिद में इमाम का कार्य करने वाले मौलवी इश्तियाक को गिरफ्तार कर पूछताछ के लिए श्रीनगर ले जाया गया है।

इश्तियाक की मां ने बेटे को बताया बेगुनाह

इश्तियाक की मां जैतूनी ने कहा कि मेरा बेटा बेगुनाह है, उसने सिर्फ किराए पर कमरा दिया था। वह अल फलाह मेडिकल कॉलेज की मस्जिद में इमाम है और कई सालों से वहीं काम कर रहा है।

फरीदाबाद के तगा गांव में रहता था इश्तियाक

PunjabKesari

इश्तियाक के बड़े भाई मोहम्मद सपात ने बताया कि उनका परिवार मूल रूप से नूंह जिले के सिंगार गांव का है और वे 5 भाई हैं, जिनमें से 4 मस्जिदों में इमाम हैं। उन्होंने कहा कि इश्तियाक करीब 20 साल पहले फतेहपुर तगा गांव में बस गया था और वहीं रहकर इमाम का कार्य करता है।

परिवार ने की निष्पक्ष जांच की मांग

परिवार का कहना है कि इश्तियाक का डॉक्टर मुजम्मिल से अन्य लोगों की परिचय यूनिवर्सिटी में ही हुआ था, जिसके बाद उसने एक कमरा उसे किराए पर दे दिया। उन्होनें कहा कि हमारे भाई का इस मामले से कोई लेना-देना नहीं है। परिवार ने पुलिस से निष्पक्ष जांच की मांग की है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Yakeen Kumar

static