किसानों ने फूंका सरकार का पुतला, अगली महापंचायत में होगा आर-पार का फैसला

punjabkesari.in Saturday, Sep 12, 2020 - 04:35 PM (IST)

जींद (जसमेर): भारतीय किसान यूनियन ने बैठक में किसानों पर हुए लाठीचार्ज को लेकर हिसार के बरवाला में 5 अक्तबूर को महापंचायत करने का निर्णय लिया है। सरकार द्वारा किसानों की मांग पूरी नहीं होने पर किसान आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे। वहीं बैठक से पहले किसानों ने हरियाणा सरकार का पुतला फूंक कर रोष जताया। 

भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष रतन मान ने कहा कि किसानों की मांग है कि अगर उनकी मांगें लागू नहीं की तो सरकार से आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी। किसान पीपली में हुए लाठीचार्ज का का बदला लेंगे। किसान नेता ने कहा कि कपास की फसल नष्ट हो गई है, उसका मुआवजा दिया जाए। 80 हजार किसान खेतों में बिजली के कनैक्शन से वंचित हैं।

नेता ने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के साथ अन्याय कर रही है। तीनों अध्यादेश के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसान आज बर्बादी के कगार पर पहुंच गया है। सांसद व पीएम मोदी को पत्र लिखे हैं, परंतु सरकार ने कोई सुनवाई नहीं की।

भारतीय किसान यूनियन के तनेता बिल्लु ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर किसानों की मांग नहीं पूरी हुई तो बिजली बंद कर दी जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Shivam

Recommended News

Related News

static