बेटे को बचाने पहुंचे बाप की बेरहमी से हत्या, प्लास्टिक की खाली कैन बजाने को लेकर शुरु हुआ था विवाद
punjabkesari.in Monday, Oct 07, 2024 - 08:31 AM (IST)
फरीदाबाद : गली में पानी भरने के दौरान एक युवक ने पानी का खाली कैन बजा दिया। इस बात पर एक व्यक्ति इतना नाराज हुआ कि युवक के साथ मारपीट करने लगा। बीच बचाव में आए युवक के पिता की आरोपी व उसके परिवार ने पीट पीटकर हत्या कर दी। घटना नेहरू कालोनी की है। परिवार के अन्य सदस्य को भी हल्की चोट लगी है। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
नेहरू कालोनी निवासी दीपक ने पुलिस को बताया उनके पिता सैनिक कालोनी में एक निजी स्कूल की बस पर चालक थे। तीन अक्तूबर की रात को वह घर पूजा कर रहे थे। इसी दौरान कालोनी में पानी का टैंकर आ गया। उनका भाई नितिन टैंकर से पानी लेने के लिए चला गया। रास्ते में भाई प्लास्टिक की कैन बजाते हुए जा रहा था। इस बात पर पड़ोसी अर्जुन नाराज हो गया व झगड़ा करने लगा। शोर सुनकर दीपक उसके पिता लक्ष्मण, बहन सुमन व माता बीच बचाव में आ गए। अर्जुन ने भी अपने पिता सागर व अन्य राजू, गोलू, अजय, रिंकी, निशा को बुला लिया। आरोपियों ने आते ही उन पर हमला कर दिया। लाठी-डंडों से मारपीट की गई। बहन के सिर में डंडा मार दिया। इससे उनका सिर फूट गया। पिता बचाने आए तो उन पर भी डंडों से वार किया। पड़ोसी के आने पर हमलावर पीछे हटे।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)