Ambala: Diwali पर लोगों को आग से बचाने के लिए Fire Brigade ने की ये तैयारियां

punjabkesari.in Wednesday, Oct 23, 2024 - 04:18 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : हर साल देखा गया है कि दिवाली पर आगजनी की घटनाएं बढ़ जाती है। वैसे तो फायर ब्रिगेड विभाग द्वारा लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है कि भीड़ भाड़ वाले बाजारों में पटाखे न चलाए जाएं। इसके लिए फायर ब्रिगेड द्वारा डेमो भी किए जा रहे है। दिवाली पर आगजनी की घटनाओं को रोकने और अगर आग लग भी जाती है तो उस पर शीघ्र काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड पूरी तरह से तैयार है। 

PunjabKesari

फायर ऑफिसर प्रमोद कुमार ने बताया कि अंबाला कैंट फायर स्टेशन के अंडर बराड़ा आता है और अंबाला कैंट में 28 बंदे स्टॉफ के है और बराडा में 7 बंदे स्टाफ के है।  उन्होंने बताया कि हमारे पास छोटी बड़ी 14 गाड़ियां है जो कि 2 हजार लीटर से लेकर 10 हजार लीटर की है। साथ ही दो बुलेट बाइक भी रखी गई है। उन्होंने बताया कि लोकेशन के हिसाब से गाड़ियां भेजी जाती है। अगर भीड़ ज्यादा है तो वहां पर छोटी गाड़ी भेजी जाती है, क्योंकि वहां पर बड़ी गाड़ी के फंसने का डर रहता है। दिवाली को देखते हुए स्टाफ की 12 घंटे की ड्यूटी लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि पिछले बार दिवाली पर आग लगने की कोई बड़ी घटना नहीं हुई और अबकी बार भी उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि भीड़ भाड़ वाली जगह पर पटाखे न चलाए। लोगों को जागरूक करने के लिए हम डेमो भी देते रहते है और कल भी हम SDM ऑफिस में डेमो देंगे। 

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static