हरियाणा पहुंचा अंकिता हत्याकांड की आंच, महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर किया प्रदर्शन(VIDEO)
punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2022 - 06:46 PM (IST)
रेवाड़ी(महेन्द्र): देवभूमि में अंकिता हत्याकांड का रोष अब बढ़ता रहा है। जिसे लेकर आज रेवाड़ी में समाजिक संगठनों की महिलाओं ने कैंडल मार्च निकालकर विरोध किया। इस दौरान सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई। प्रदर्शन कर रही महिलाओं ने कहा कि बेटी बचाओं बेटी बढ़ाओं का नारा देने वाली बीजेपी सरकार में बेटियां बिल्कुल सुरक्षित नहीं है। दिन-प्रतिदिन महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है। महिलाओं ने ये भी कहा कि भाजपा नेता भी इस हत्याकांड शामिल थे । सभी आरोपियों को कठोर से कठोर सजा मिलनी चाहिए
बता दें कि अंकिता हत्याकांड को लेकर आज जिले की नई सड़क स्थित राव तुलाराम पार्क में महिलाओं ने अंकिता हत्याकांड का विरोध करते हुए कहा कि आज लगातार महिलाओं की लिंगानुपात लगातार घट रहा है। जिसे सरकार बढ़ाने की बात करती है। लेकिन लिंगानुपात बढ़ाने का क्या मतलब जब महिलाएं सुरक्षित ही नहीं है। हर जगर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। चाहे बस में हो या ट्रेन में उनके साथ छेड़खानी की जा रही है। हास्टलों में लड़कियों का वीडियो बनाकर वायरल किया जा रहा है।इसके साथ कहा कि नौकरी करने वाली महिलाओं का भी एक्ट्रा सर्विस देने के नाम शोषण किया जा रहा है। जिसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसके लिए उन्हें बड़ा आन्दोलन क्यों न करना पड़े।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)