हरियाणा के नूंह में महिला को जिंदा जलाने की कोशिश, जमीन विवाद में देवरों पर आरोप
punjabkesari.in Wednesday, Aug 13, 2025 - 08:48 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : हरियाणा के नूंह जिले के लहरवाड़ी गांव में जमीन विवाद के चलते एक महिला को डीजल डालकर आग लगाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। पीड़िता मुबीना आग की लपटों से घिरी हुई घर से बाहर भागी। शोर सुनकर पति अली शेर ने किसी तरह आग बुझाई, लेकिन तब तक महिला गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। उसे पहले राजस्थान के अलवर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया। फिलहाल जयपुर के अस्पताल में महिला की हालत नाजुक बनी हुई है। वह तीन बच्चों की मां है।
पति ने लगाए भाइयों पर आरोप
मुबीना के पति अली शेर ने बताया कि उसका अपने बड़े और छोटे भाइयों से लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। पहले भी मारपीट हो चुकी है। सोमवार रात आरोपियों ने घर में घुसकर पहले मारपीट की और फिर उसकी पत्नी पर डीजल डालकर आग लगा दी।
पुलिस के सामने भी हुई मारपीट
घटना के अगले दिन जब पुन्हाना पुलिस मौके पर बयान लेने पहुंची, तो दोनों पक्षों के बीच फिर कहासुनी शुरू हो गई, जो मारपीट में बदल गई। लाठी-डंडे भी चले। पुलिस ने बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, लेकिन इस दौरान कुछ लोग घायल हो गए।
पीड़ित पक्ष का आरोप – पुलिस बरत रही ढिलाई
अली शेर का आरोप है कि पुन्हाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं कर रही है, जिससे उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है।
7 आरोपियों पर केस दर्ज, महिला के बयान लेने जाएगी पुलिस
पुन्हाना थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने बताया कि महिला के बयान लेने के लिए पुलिस टीम जयपुर अस्पताल जा रही है। जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी। इकबाल, शहजाद, सकील, समीना, मन्ना समेत सात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)