बहादुरगढ़ में शुरू हुई मानसून की पहली बरसात, निचले इलाकों में भरा बरसात का पानी

punjabkesari.in Saturday, Jun 29, 2024 - 10:35 AM (IST)

बहादुरगढ़ (प्रवीण धनखड़) : पिछले लंबे समय से भीषण गर्मी से जूझ रहे हरियाणा में मानसून ने दस्तक दे दी है। सुबह सवेरे बहादुरगढ़ शहर में मानसून की पहली बरसात देखने को मिली। एक तरफ जहां मानसून की पहली बरसात के चलते तापमान में भारी गिरावट देखने को मिली है। यहां का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से भी काम आ गया है। भीषण गर्मी से लोगों को निजात मिली है। वहीं दूसरी तरफ इस तेज बरसात के कारण निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई।

PunjabKesari

मानसून की पहली बरसात बहादुरगढ़ के लोगों के लिए आफत बनकर बरसी है। बहादुरगढ़ के झज्जर रोड, झील वाला मोहल्ला, छोटू राम नगर और देव नगर की गलियों में पानी भर गया। इस बरसात ने प्रशासन के जल निकासी के तमाम दावों की पोल खोलकर रख दी है। गलियों में पानी भरने के कारण लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बरसात से पहले प्रशासनिक अधिकारियों ने सीवरेज व्यवस्था दुरुस्त करने और बरसाती नालों की सफाई करवाने पर लाखों रुपए खर्च किए थे लेकिन इसके बावजूद शहर की विभिन्न हिस्सों में जल भराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। गलियों में दूर-दूर तक पानी भरा हुआ दिखाई दिया। यह तो मानसून की पहली बरसात है, जिसकी वजह से गलियों में पानी ही पानी भरा हुआ दिखाई दे रहा है। आगे आने वाले समय में जल भराव की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासनिक अधिकारी क्या कदम उठाते हैं।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static