युवती ने वीडियो बनाकर युवक को किया ब्लैकमेल, तंग आकर खाया जहर, हालत नाजुक
punjabkesari.in Sunday, Jun 04, 2023 - 04:21 PM (IST)

फतेहाबाद: शहर के ग्रामीण क्षेत्र में एक युवक को अज्ञात युवती से व्हाट्सएप कॉल करके एडिटिड न्यूड वीडियो बना ली और उसे ब्लैकमेल करने लगी, जिससे तंग आकर युवक ने जहर निगल लिया। जिसके बाद हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया,जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने चचेरे भाई की शिकायत पर युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है।
बता दें कि युवक के पास किसी अज्ञात लड़की का कॉल आया है। बातचीत के बाद वीडियो कॉल पर की और उसका एडिटिड न्यूड वीडियो बना ली और उसे बार-बार ब्लैकमेल करने लगी। साथ ही उससे पैसों की डिमांड की। जिसके बाद युवक ने उसे 41 हजार रुपए दिए। उसके बाद से युवती ने एक लाख रुपए मांगी और उसका फोन हैक करके फोटो को उसके दोस्तों के पास भेज दी। जब इसके बारे में युवक को पता चला तो वह काफी घबरा गया और खुद को समाप्त करने के लिए जहर निगल लिया और इसकी जानकारी चचेरे भाई को दी। जिसके बाद वह मौके पर पहुंच गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)