कैथल से सहेलियों संग घूमने गई युवती लापता, बिना बताए घर से भागी थी
punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 05:45 PM (IST)

कैथल: शहर की एक कॉलोनी से 18 वर्षीय युवती संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। वह परिजनों को फोन पर बताई थी कि सहेलियों के साथ घूमने जा रही है। वहीं काफी समय से उसका फोन बंद बताया रहा है। जिसकी वजह से परिजनों में चिंता बढ़ गई है। युवती के पिता ने गुमशुदगी का रिपोर्ट दर्ज कराया है।
बता दें कि शहर की रहने वाले एक युवती 22 सितंबर को बिना बताए घर से कहीं चली गई। उसके बाद वह घर पर फोन करके बताई कि सहेलियों के साथ घूमने गई है,लेकिन कुछ देर बाद से उसका फोन बंद बताने लगा। जिसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी,लेकिन उसका कहीं से कोई पता चला। वहीं पिता ने लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराया। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। देखने वाली बात होगी कि युवती को कब तक बरामद किया जाता है।
(हरियाणा की खबरें अब व्हाट्सऐप पर भी, बस यहां क्लिक करें और Punjab Kesari Haryana का ग्रुप ज्वाइन करें।)
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)