ONLINE THUGI करने वाले पति-पत्नी गिरफ्तार, खुद को ARMY OFFICER बता करते थे ठगी(VIDEO)
punjabkesari.in Friday, Mar 26, 2021 - 06:49 PM (IST)
आए दिन ऑनलाइन ठगी के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं...हालांकि इन ठगों पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस के पास अलग से सायबर क्राइम सेल है....बावजूद इसके भी ऑनलाइन ठगी के मामले रूकने का नाम नहीं ले रहे हैं...इसी बीच पंचकूला डिटेक्टिव स्टाफ ने ऑनलाइन ठग गिरोह पर नकेल कसते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है...बता दें कि पकड़े गए आरोपी खुद को आर्मी का ऑफिसर बता कर ऑनलाइन ठगी को अंजाम देते थे...पकड़े गए आरोपियों में एक पुरूष और एक महिला शामिल है...