नूंह में दो शातिर साइबर ठग गिरफ्तार, वरिष्ठ IPS अधिकारियों के नाम से कर रहे थे ठगी

punjabkesari.in Thursday, Jul 31, 2025 - 06:30 PM (IST)

नूंह (अनिल मोहनिया) : साइबर थाना पुलिस नूंह ने दो ऐसे शातिर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो प्रतिष्ठित व्यक्तियों और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के नाम पर फर्जी सोशल मीडिया प्रोफाइल (इंस्टाग्राम व फेसबुक) बनाकर आम जनता से ठगी कर रहे थे। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान साहिद (20 वर्ष) और मुनफेद (27 वर्ष), दोनों निवासी ग्राम पचगांव, थाना सदर तावडू, जिला नूंह, के रूप में हुई है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 6 फर्जी सिम कार्ड और 3 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। दोनों आरोपी सोशल मीडिया पर फर्जी प्रोफाइल बनाकर लोगों से पैसों की मांग करते थे। इनके मोबाइल में फर्जी इंस्टाग्राम आईडी और ठगी के स्क्रीनशॉट भी मिले हैं।

गुप्त सूचना पर की गई कार्रवाई

डीएसपी हेडक्वार्टर नूंह हरिंदर कुमार ने जानकारी दी कि मंगलवार को साइबर थाना की एक टीम अपराध की रोकथाम के लिए गश्त पर थी। उसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि साहिद पुत्र जकरिया और मुनफेद पुत्र अब्बास फर्जी सिम और मोबाइल का इस्तेमाल कर साइबर ठगी में संलिप्त हैं।

पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए नूंह-तावडू रोड पर वन विभाग हर्बल पार्क के पास छापेमारी की और दोनों आरोपियों को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। साहिद से दो मोबाइल फोन व तीन फर्जी सिम और मुनफेद से एक मोबाइल फोन व तीन फर्जी सिम कार्ड बरामद किए गए।

पूछताछ में किया अपराध स्वीकार

पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने हरियाणा के एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी और दिल्ली के वसंत कुंज क्षेत्र के एक प्रतिष्ठित व्यक्ति के नाम पर फर्जी प्रोफाइल बनाई थी और उनसे जुड़ी पहचान का दुरुपयोग कर लोगों से पैसे ऐंठे।

दोनों आरोपियों के खिलाफ साइबर थाना नूंह में मामला दर्ज कर उन्हें 30 जुलाई को अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेजा गया। रिमांड अवधि के दौरान गहन पूछताछ के बाद, बुधवार को उन्हें अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Deepak Kumar

Related News

static