सड़क हादसे में घायल को मिला 30 लाख रुपए मुआवजा, जानिए कैसे

punjabkesari.in Wednesday, Aug 09, 2023 - 09:11 AM (IST)

चंडीगढ़ : कार की टक्कर से घायल हुए हरियाणा के यमुनानगर निवासी प्रणाम उर्फ मौनी को मोटर एक्सीडैंट क्लेम ट्रिब्यूनल चंडीगढ़ ने 30 लाख रुपए मुआवजा दिया है। यह मुआवजा प्रणाम को कार चालक, कार मालिक और चंडीगढ़ स्थित वाहन की बीमा कंपनी यूनाइटेड होगा। ट्रिब्यूनल ने कहा कि इंडिया इंश्योरैंस लिमिटेडको करना दावेदार की शारीरिक दिव्यांगता और स्वास्थ्य स्थिति को ध्यान में रखते हुए, उसके भविष्य की सुरक्षा और जरूरतों को पूरा करने के लिए उसके पास पर्याप्त धनराशि होनी चाहिए । ट्रिब्यूनल में दायर याचिका में प्रणाम ने बताया कि जब उसके साथ हादसा हुआ तो वह 30 वर्ष का था। वह मजदूरी का काम करता था और प्रति माह 12 हजार रुपए कमाता था ।

 
दायर याचिका में प्रणाम ने बताया था कि वह 12 मई, 2018 को बाइक पर घर से काम पर जा रहा था। उसके साथ बाइक पर अमरीश कुमार पीछे बैठा था। दोनों गांव नथनपुर से गांव लक्कड़ जा रहे थे। रात करीब साढ़े दस बजे गांव नथनपुर के पास पहुंचे तो गलत दिशा से आ रही तेज रफ्तार मारुति कार एचआर 07बी-5747 ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। कार की टक्कर से बाइक सवार प्रणाम और अमरीश गंभीर घायल हो गए। हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां अमरीश की मौत हो गई, जबकि प्रणाम गंभीर चोटिल होने की वजह से दिव्यांग हो गया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static