हरियाणा तक पहुंची मूसावाला हत्याकांड की जांच, जानिए इस हत्या में क्या है नया कनेक्शन
punjabkesari.in Monday, May 30, 2022 - 11:46 PM (IST)

फतेहाबाद: पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के तार अब हरियाणा से जुड़ गए हैं। सिद्धू पर गोलियां दागने के बाद बदमाश जिस ऑल्टो में फरार हुए थे, वह फतेहाबाद के रहने वाले जगतार सिंह की है। मूसेवाला को मौत की नींद सुलाने के बाद अज्ञात हमलावरों ने जगतार से यह गाड़ी जबरन छीनी थी। उसके बाद यह कार मोगा के पास सड़क किनारे गड्ढों में खड़ी मिली है।
फतेहाबाद के भूंदड़वास निवासी जगतार सिंह ने गाड़ी लूटने की सूचना पुलिस को दी थी। जगतार ने बताया कि जब वह परिवार के सदस्यों के साथ अपनी ऑल्टो कार में सवार होकर भूंदड़वास से बठिंडा जा रहे थे, तो मानसा के गांव खारा बरनाला के पास कोरोला और बोलेरो में सवार होकर आए काफी लोगों ने उनकी गाड़ी रुकवाकर हथियार दिखाकर उनकी कार लूट ली। इसके बाद वे अपनी कोरोला गाड़ी वहीं पर छोड़ कर फरार हो गए।
रतिया सदर थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया की हमें पंजाब पुलिस की तरफ़ से सूचना मिली थी कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद हत्यारे रतिया इलाके के एक व्यक्ति की गाड़ी छीन कर भागे हैं। नाकेबंदी कर दी गई थी। छानबीन की जा रही है।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)