आंखों में स्प्रे कर फार्च्यूनर गाड़ी लेकर फरार हुए बदमाश, कार में थे डेढ़ लाख रुपए
punjabkesari.in Thursday, Jul 21, 2022 - 04:48 PM (IST)

अंबाला (अमन कपूर) : अंबाला चंडीगढ़ हाईवे पर देर रात कुरुक्षेत्र के रहने वाले ठेकेदार से फार्च्यूनर गाड़ी लूटने का मामला सामने आया है। ठेकेदार से पुलिस को दी शिकायत में बताया कि कई तीन-चार लोगों ने उस पर नुकीली चीज से हमला किया और आंखों में स्प्रे कर उसकी कार लूट कर भाग गए। फिलहाल पुलिस ने इस मामला में मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरु कर दी है।
शिकायतकर्ता ठेकेदार ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसकी कार में डेढ़ लाख रुपए का कैश भी था। पुलिस का कहना है कि आसपास के इलाकों में जानकारी दे दी गई है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। जल्द आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)