बदमाशों के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े युवक पर किया जानलेवा हमला, CCTV में कैद हुई वारदात
punjabkesari.in Sunday, May 08, 2022 - 02:22 PM (IST)
 
            
            हिसार (विनोद सैनी) : हिसार जिले के थाना उकलाना क्षेत्र में बदमाशों के हौसले बुलंद होते जा रहे है जहां दिनदिहाड़े लगभग 15 बदमाशों ने युवक पर जानलेवा हमला कर दिया। यह हमला तब किया गया जब 18 वर्षीय मोहित अपने पिता रामनिवास की दुकान पर बैठा था। 
बता दें कि मोहित12 वीं कक्षा में पढ़ता है। पिता रामनिवास की उकलाना में प्रेमी एग्रीकल्चर वर्क्स के नाम से दुकान है। दुकान के अंदर घुसकर बदमाशों ने हमला किया। यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। वहीं मोहित के पिता ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। 
(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।)


 
                     
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                             
                            