खबर का असर, सुलझा 2 सोसाइटियों का झगड़ा (VIDEO)

punjabkesari.in Wednesday, Jul 17, 2019 - 05:52 PM (IST)

फरीदाबाद (देवेंद्र कौशिक): ग्रेटर फरीदाबाद में एस.आर.एस. हाईटस सोसाइटी और एस.आर.एस. पर्ल सोसायटी के लोगों के बीच चल रहे विवाद पर पंजाब केसरी में खबर लगने के बाद आखिर विराम लग गया। गौरतलब है कि फरीदाबाद में एसआरएस हाईटस सोसाइटी और एसआरएस पर्ल सोसायटी के लोगों के बीच स्कूली बस और हैवी व्हीकल को अंदर जाने को लेकर आपस में विवाद चल रहा था।

हाइट्स सोसायटी के लोगों का कहना है था की उनकी 13 मंजिला बिल्डिंग में हेवी व्हीकल्स आने की वजह से दरारें आ गई है और इसी बात को लेकर विरोध कर रहे थे लेकिन पल्स सोसायटी के लोग वहीं से निकलने की जिद कर रहे थे जिसको लेकर पंजाब केसरी ने खबर को दिखाया। खबर दिखाए जाने के बाद सीनियर टाउन प्लानर संजीव मान खुद मौके पर पहुंचे और पल्स सोसायटी में हैवी वहीकल की जाने की रोक लगा दी। साथ ही 3 महीने में पूरी तरह से दूसरी सोसायटी के लोगों का रास्ते पर इस्तेमाल करने पर भी बैन करने का आदेश जारी कर दिया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Related News

static