हरियाणा में 19 पहुंचा कोरोना पीड़ितों का आंकड़ा, 246 लोग संपर्क में आए

punjabkesari.in Saturday, Mar 28, 2020 - 08:43 AM (IST)

चंडीगढ़ : हरियाणा में कोरोना पीड़ित मरीजों की संख्या अब 19 हो गई है। उधर, विदेश से आने वाले लोगों की संख्या बढ़कर अब 11425 तक हो गई है। प्रदेश में अब तक जो पॉजीटिव मरीज सामने आए हैं उनके संपर्क में करीब 246 लोगों के होने का खुलासा हुआ है। इस खुलासे से स्वास्थ्य महकमा भी ङ्क्षचतित है कि कहीं यह आगे चलकर सोशल कम्युनिटी में न फैल जाए। वहीं 2 संदिग्धों की रिपोर्ट अभी दिल्ली से आनी बाकी है। 

अब तक गुरुग्राम में 10, फरीदाबाद में 2, पानीपत में 4, पलवल में एक, पंचकूला में एक और सोनीपत में एक मरीज सामने आए हैं। स्वास्थ्य विभाग के नए बुलेटिन के तहत प्रदेश में अब तक 11,671 लोगों को निगरानी में रखा गया है जिसमें से 11026 लोग घर पर ही स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में हैं। बुलेटिन के तहत 184 संदिग्ध लोग अभी अस्पताल में दाखिल हैं।

रिपोर्ट के अनुसार अब तक कुल 573 लोगों के सैंपल लिए गए हैं जिनमें से 430 सैंपल नैगेटिव पाए गए और 19 पॉजीटिव मिला है। जबकि 126 की सैंपल रिपोर्ट आनी बाकी है। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि 28 दिनों की निगरानी के बाद 645 लोगों को क्लीनचिट दी गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News

static