इस हरियाणावी के सिंगर के 19 गाने आपत्तिजनक करार, 29 गायक पुलिस की ''हिट लिस्ट'' में शामिल

punjabkesari.in Thursday, Jan 15, 2026 - 12:48 PM (IST)

डेस्क:  हरियाणा पुलिस द्वारा 67 गानों की एक सूची को आपत्तिजनक करार दिए जाने के बाद, जिसमें अराजकता का महिमामंडन और गैंगस्टरों का गुणगान किया गया था, 29 गायक पुलिस की 'हिट लिस्ट' में शामिल हो गए हैं। जिन गानों पर आपत्ति जताई गई है, उनमें से 19 मासूम शर्मा के है।  

हरियाणा के डी.जी.पी. अजय सिंघल ने इस कार्रवाई को युवाओं और समाज के हित में उठाया गया महत्त्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा हरियाणा पुलिस का लक्ष्य केवल अपराध रोकना नहीं बल्कि युवाओं को अपराध की दुनिया में कदम रखने से भी बचाना है।



अपराध संस्कृति को बढ़ावा देने वाले गाने अपराधियों को एक आदर्श के रूप में प्रस्तुत करते हैं और उनकी जिंदगी में ऐशो-आराम की छवि दर्शाते हैं जबकि सच्चाई बिल्कुल इससे विपरित है। ऐसे अपराधियों का जीवन केवल और केवल कठिनाइयों व चुनौतियों से भरा होता है और आखिरकार एक दिन वे कानून की गिरफ्त में जरूर आते हैं। कई बार उनकी आपराधिक प्रवृति का खमियाजा उनके परिजनों को भी भुगतना पड़ता है।

एस.टी.एफ. आई.जी. सतीश बालन का कहना है कि युवा वर्ग पर डिजिटल कंटेंट के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए पुलिस ने कलाकारों और गीतकारों के साथ बैठकें भी आयोजित की हैं, जिसमें उन्हें हिंसा, गैंगस्टर संस्कृति और हथियारों के महिमामंडन से बचने की सलाह दी गई है।

ऐसी सामग्री केवल अपराध की सोच को जन्म देती है और समाज में असुरक्षा फैलाती है। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर अपराधियों की पोस्ट को लाइक व शेयर करने वाले लोगों पर भी एस.टी.एफ. व साइबर की टीम द्वारा कड़ी नजर रखी जाती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static