3 बहनों के इकलौते भाई की अपहरण के बाद पीट-पीटकर हत्या, शव का किया ऐसा हाल...सब रह गए दंग

punjabkesari.in Saturday, Nov 22, 2025 - 06:00 PM (IST)

रोहतक: सांपला कस्बे में घर से बाजार में सामान खरीदने गए युवक अजय (27) का तीन युवकों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद डंडों से पीट-पीटकर घायल अवस्था में झज्जर-मेरठ रोड के किनारे फेंक कर भाग गए। उसे पीजीआई में भर्ती कराया, शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। सांपला थाने में सांपला निवासी राहुल, रोहित उर्फ चोटी व जाहिद के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

सांपला के वार्ड नंबर 11 निवासी राजवंती ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह मूलरूप से 12 बीसवा नजदीक शीतला माता मंदिर, गुरुग्राम की रहने वाली हैं। 15 साल से सांपला में रहती हैं। पति का देहांत हो चुका है। तीनों बेटियां शादीशुदा हैं। बेटा अजय प्राइवेट नौकरी करता था। बुधवार शाम करीब 6 बजे अजय घर पर कहकर गया था कि वह बाजार में सामान लेने जा रहा है।
 

देर रात तक अजय वापस नहीं आया तो तलाश की। उसके दोस्त नितिन ने बताया कि अजय का सांपला निवासी राहुल, रोहित उर्फ चोटी व जाहिद डाॅक्टर वाली गली से अपहरण कर ले गए। छानबीन में पता चला कि अजय को आरोपियों ने दतौड़ रोड के पास झज्जर-मेरठ रोड पर डंडों से जमकर पीटा। इसके बाद बेहोशी की हालत में डिवाइडर के पास फेंक कर भाग गए। उसे पीजीआई में दाखिल कराया। दो दिन ट्राॅमा सेंटर में वेंटिलेटर पर रहने के बाद शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया।
 
 पीजीआई पहुंची अंजली ने बताया कि उनको पता लगा है कि भाई अजय को गिझी मोड़ से उठाया गया। पहले एक युवक ने उसकी बाइक की चाबी छीनी। इसके बाद दो युवक और आ गए। तीनों उसे पीटते-पीटते श्मशान की तरफ ले गए। वह मां राजवंती व दोस्त नितिन के साथ रात 2 बजे तक अजय को ढूंढते रहे। सुबह किसी ने सूचना दी। वे मौके पर पहुंचे तो वह बेहोश था। सिर, कमर व दूसरी जगह डंडों से चोटें मारी हुई थीं।
 
 अजय की हत्या की वजह लूट या पुरानी रंजिश है, इसको लेकर परिजन कुछ नहीं बता रहे हैं। अंजली ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। यह तो पुलिस जांच में ही पता लग सकेगा। 18 नवंबर की रात को वारदात के बावजूद अब तक पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर सकी है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static