सड़क हादसे में गई घर के इकलौते चिराग की जान, कुछ समय पहले हुई थी सगाई...2 महीने बाद थी शादी

punjabkesari.in Sunday, Jun 02, 2024 - 12:56 PM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के सनौली में एक हादसा हो गया। जहां तेज रफ्तार कैंटर ने रॉन्ग साइड में चलते हुए बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक सवार नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद आरोपी कैंटर को मौके पर ही छोड़कर भाग गया। हादसे की शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी कैंटर चालक के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

ऑफिस से घर आ रहा था युवक

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह सैनी कॉलोनी बापौली का रहने वाला है। उसका लड़का मोहम्मद अहमद उर्फ अमन एक कंपनी में नौकरी करता था। रोज की तरह वह शनिवार दोपहर को अपनी बाइक से घर लौट रहा था। जब वह कुराड़ फॉर्म से सनौली की ओर थोड़ा आगे पहुंचा, तो सामने से गलत दिशा में तेज रफ्तार कैंटर नंबर HR67B9928 आया, जिसने देखते ही देखते बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि अहमद नीचे गिर गया और नीचे गिरते ही उसकी मौत हो गई। पिता ने बताया कि अहमद उनका इकलौता बेटा था। उसकी कोई बेटी भी नहीं है। जिसकी दो माह बाद करनाल के इंद्री निवासी युवती से शादी होनी थी। उसकी सगाई हो चुकी थी।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static