कुल्हाड़ी से हमला कर व्यक्ति को किया घायल, जमीन को लेकर गांव के ही युवक से चल रहा था विवाद

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 01:57 PM (IST)

भिवानी : गांव बामला निवासी एक व्यक्ति पर जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार को 2 व्यक्तियों ने कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया। घायल को उपचार के लिए सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। सदर थाना पुलिस ने इसके बयान पर  मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।

गांव बामला द्वितीय निवासी रुपल ने पुलिस को बताया कि उनका एक एकड़ जमीन को लेकर गांव के ही एक व्यक्ति के साथ कोर्ट में विवाद चल रहा है। इसी जमीनी विवाद को लेकर मंगलवार सुबह चिंटियों को आटा डालने के लिए गांव के स्टेडियम के पीछे गया हुआ था। वहां पर रवींद्र, राजकुमार, सोनू ने अचानक आकर उस पर कुल्हाड़ी से हमला बोल दिया। उस पर कुल्हाड़ी से कई वार कर गंभीर रुप से घायल कर आरोपित मौके से फरार हो गए। उसके परिजनों ने उसे सामान्य अस्पताल में पहुंचाया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Manisha rana

Related News

static