जमीनी विवाद में डीलरों से मिल रही थी धमकियां, व्यक्ति ने उठाया बड़ा कदम...भाई ने अपनी आंखों से देखा खौफनाक मंजर

punjabkesari.in Saturday, Jul 12, 2025 - 09:33 AM (IST)

पलवल( गुरूदत्त गर्ग): गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव दहलाका में एक तीस वर्षीय व्यक्ति द्वारा आत्महत्या किये जाने का मामला सामने आया है। परिजनों का आरोप है कि प्रॉपर्टी डीलर  द्वारा जबरन जमीन का एग्रीमेंट करवाने के बाद दी जा रही धमकी के चलते मृतक ने यह कदम उठाया। मामले की असल सच्चाई पुलिस जाँच के बाद ही सामने आ पायेगी।फ़िलहाल सुचना मिलने पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को नागरिक अस्पताल पलवल लाया गया  । 

 पलवल नागरिक अस्पताल में मौजूद नरेश कुमार ने बताया उसका भाई तीस वर्षीय विजय सिंह उर्फ़ बिट्टू से कुछ डीलरों ने मिलकर उसके भाई से जबरन चार कनाल जमीन का एग्रीमेंट करवा कर उसके खाते में चैक से दस लाख रूपए भी डलवा दिये। जबकि बिट्टू और उसके परिजन जमीन को बेचना ही नहीं चाहते थे। उन्होंने बताया कि डीलर लगातार उसके भाई पर जमीन की रजिस्ट्री का दबाव बनाते हुए जान से मारने की धमकी दे रहे थे। नरेश ने बताया कि इन धमकियों के चलते पीड़ित ने अपना फोन भी बंद रखा। 

उन्होंने बताया कि 9 जुलाई यानि परसो सुबह डीलर अपने कुछ बदमाश साथियों के साथ घर पर आया और रजिस्ट्री न करवाने पर धमकी देकर चले गए तभी से उसका भाई बिट्टू मानसिक तनाव में था। कल सुबह जब वह पशुओं को चारा डालने गया तब देखा तो बिट्टू ने छत पर लगे हुक से चुन्नी बांध कर जान दे दी। परिजनों ने पुलिस को शिकायत दे दी है।  जांच अधिकारी सब इन्स्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि परिजनों की शिकायत के आधार पर कार्यवाही की जा रही है। शव का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है। जो उचित कार्यवाही होगी वह की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static