सड़क हादसे में घायल व्यक्ति ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, UP से लौट रहा था घर

punjabkesari.in Monday, Nov 25, 2024 - 11:01 AM (IST)

पानीपत : पानीपत जिले के सनौली कस्बे में रिसपुर रोड पर एक अज्ञात वाहन ने स्कूटी से घर लौट रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। जिससे वह तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती रहा। चौथे दिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे की शिकायत मृतक के बेटे ने पुलिस को दी है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। 

इलाज के दौरान चौथे दिन तोड़ा दम 

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह गांव छाजपुर कलां का रहने वाला है। 21 नवंबर को उसका पिता रोशनलाल अपनी स्कूटी पर सवार होकर यूपी किसी काम से गया था। शाम करीब 6 बजे वह वापस लौट रहे थे। जब वह सनौली थाने से आगे रिसपुर के कच्चे रास्ते के पास पहुंचे तो वहां एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद अज्ञात वाहन चालक मौके से फरार हो गया। हादसे की सूचना मिलने पर परिवार वाले मौके पर पहुंचे। जहां पहुंच कर देखा कि हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोट लगी है। उसे वहां से तुरंत एक जाटल रोड स्थित एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां इलाज के दौरान चौथे दिन उनकी मौत हो गई।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Manisha rana

Related News

static