Faridabad: अब महंगाई पर भी हुआ भीषण गर्मी का असर, सब्जियों के दाम हुए दुगने
punjabkesari.in Friday, Jun 14, 2024 - 02:29 PM (IST)
फरीदाबाद (अनिल राठी) : 45 डिग्री से ज्यादा की कहर बरपा रही गर्मी के चलते जहां आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो चुका है और लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसका असर अब महंगाई पर भी पड़ने लगा है, जिसके चलते आवक कम होने के चलते सब्जियों के दाम दुगने हो गए हैं और आलू-प्याज के अलावा तमाम सब्जियां लोगों की पहुंच से बाहर होती जा रही है और उनकी जेब पर महंगाई का असर पड़ने लगा है।
बल्लभगढ़ सब्जी मंडी में सब्जियों के मुद्दे पर दुकानदार ने बताया कि गर्मी के चलते पीछे से सब्जियों की आवक कम हो रही है, जिसके चलते आलू-प्याज सहित तमाम सब्जियों के दाम लगभग दुगने हो गए हैं। दुकानदार ने बताया कि जो सब्जी 10रुपए में मिलती थी, उसका भाव 20रुपए हो चुका है।
वहीं सब्जी मंडी में सब्जी खरीदने आए ग्राहकों ने बताया कि तमाम सब्जियां महंगी हो चुकी हैं, जिसके चलते महंगाई का असर उनकी जेब और रसोई पर पड़ने लगा है। इसलिए अब वह जरूरत की सब्जी ही खरीदने को मजबूर हो रहे हैं।
(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)