फरीदाबाद में फ्रॉड: फ्लैट देने के नाम पर करोडों रूपये की धोखाधड़ी करने का आरोप, लोगों ने कंपनी पहुंच किया प्रदर्शन

punjabkesari.in Saturday, Nov 09, 2024 - 09:32 PM (IST)

फरीदाबाद (अनिल राठी) : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों लोगों की ठगी का मामला सामने आया है। वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नाम की कंपनी पर हजारों लोगों ने धोखाधड़ी कर उनके रूपए हजम करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इसी के चलते शनिवार को सैंकडों की संख्या में लोगों ने इकट्ठे होकर कंपनी के अजरौंदा स्थित कार्यालय पर धरना प्रदर्शन दिया।

PunjabKesari

यहां लोगों ने आरोप लगाया है कि प्लॉट और फ्लैट देने के नाम पर उनसे पैसे ले लिए गए। कई साल बीत जाने के बाद भी उन्हें न तो प्लाट मिले और ना ही फ्लैट। जब कंपनी के अधिकारियों से बात की गई तो उन्होंने रूपए लौटाने की एवज में बतौर चेक सभी को दे दिए, लेकिन सभी के चेक भी बाउंस हो गए। अब उनके साथ हुए धोखे को अंजाम देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और उनके रूपए लौटाने की पुलिस और सरकार से गुहार लगाई है। 

PunjabKesari

प्रदर्शनकारियों ने आरोप लगाए हैं की जिस जगह पर उनको प्लाट और फ्लैट देने की बात की जा रही थी। अब वहां नोएडा की भूटानी कंपनी के साथ मिलकर दोबारा महंगे दामों में बेचने की तैयारी शुरू कर दी है। उनको 20 से 22 हजार रूपए प्रति वर्ग गज में जगह देने की बात हुई थी लेकिन अब दुसरे बिल्डर के साथ मिलकर 50 से 60 हजार में जगह दुसरे लोगों को देने की तयारी हो चुकी है। 

साथ ही लोगों ने बताया की उनको बाद में पता चला की कंपनी जो हरियाणा सरकार द्वारा संचालित दीन दयाल आवास योजना के तहत उनको सस्ते में प्लॉट और फ्लैट देने की बात कह रही थी उनके पास उसकी परमिशन ही नहीं थी। साथ ही उनके पास HRERA  का लाइसेंस भी नहीं है, इसी बात की जब उनको पता चला तो उन्होंने कंपनी से अपनी रकम मांगनी शुरू की तब उन्हें पता चला की उनके साथ साथ फरीदाबाद के लगभग 2500 लोगों के साथ इसी तरह का फ्रॉड किया गया है, जो की लगभग 500 से 600 करोड़ रूपए बनते है। 

PunjabKesari

अब सरकार और पुलिस प्रशाशन से उन्होंने गुहार लगाई है की उनको ऐसे लोगों से निजात दिलाई जाए और उनकी रकम वापस दिलवाई जाए। उन्होंने पुलिस कमिश्नर को भी शिकायत दे दी है।

(पंजाब केसरी हरियाणा की खबरें अब क्लिक में Whatsapp एवं Telegram पर जुड़ने के लिए लाल रंग पर क्लिक करें)


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Saurabh Pal

Related News

static