बरसात के कारण गिरी मकान की छत समान, कमरे में सोए बच्चों को लगी चोट(VIDEO)

punjabkesari.in Saturday, Jan 08, 2022 - 04:37 PM (IST)

फतेहाबाद (रमेश): पिछले 3 दिन से लगातार हो रही बारिश से रतिया के गांव सुखमनपुर में माला राम के मकान की छत गिर गई। कमरे में पूरा परिवार सोया हुआ था। छत का हिस्सा गिर जाने से घर मे सो रहे बच्चों को मामूली चोटें भी लगी है। गनीमत यह रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। परिवार वालों बताया कि उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना का फार्म 7 साल पहले भरा था ताकी हमें भी सरकार की तरफ से एक पक्का मकान मिल जाए, लेकिन हमें अभी तक इस योजना का कोई लाभ नहीं मिला। 

परिवार वालों ने कहा कि अगर हमें पीएम आवास योजना के तहत एक पक्का मकान मिल जाता तो यह हादसा ना होता और खस्ता हालत में रहने को मजबूर ना होते। उन्होंने सरकार से मांग की है हमें पीएम आवास योजना के तहत एक पक्का मकान दिया जाए। 

(हरियाणा की खबरें टेलीग्राम पर भी, बस यहां क्लिक करें या फिर टेलीग्राम पर Punjab Kesari Haryana सर्च करें।) 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Isha

Related News

static